डॉ. कृतिका बोरा लोक सेवा आयोग से चयनित, कूटा ने दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. कृतिका बोरा लोक सेवा आयोग से चयनित, कूटा ने दी बधाई


नैनीताल, 14 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की डॉ. कृतिका बोरा, डॉ. वसीम अहमद और पूर्व छात्र परितोष उप्रेती का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है। कुविवि के शिक्षकों के संगठन-कूटा सहित परिसर के डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी जोशी, प्रो. अनिता पांडे, डॉ. मनीषा त्रिपाठी, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान और डॉ. नागेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भूगोल विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने पर डीएसबी परिसर में कार्यरत डॉ. कृतिका बोरा सहित तीनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story