डॉ. कपिल कुमार को मिला देवजीत भौमिक मेमोरियल फार्मा अवार्ड
हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)।गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ. कपिल कुमार गोयल को दिल्ली में प्रोफेसर देबजीत भौमिक मेमोरियल फार्मा अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के फार्मा लोक द्वारा किया गया। अवार्ड उनके फार्मा क्षेत्र में उत्कृष्ट वैज्ञानिक और शैक्षिक कार्य के लिए दिया गया।
डॉ. कपिल गोयल फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पुरस्कार के लिए उनका चयन 5 सदस्यीय वरिष्ठ वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 500 फार्मास्युटिकल वैज्ञानिक और प्रोफेसर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ मोंटू पटेल, एसोसिएशन ऑफ फार्मेसी टीचर्स ऑफ इंडिया के प्रोफेसर मिलिंद उमेकर, यूजीसी के उप सचिव डॉ निखिल सचान, प्रोफेसर आरके खार, प्रोफेसर एसएच अंसारी जैसी प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद थीं।
डॉ. गोयल ने बताया कि वह सिंथेटिक औषधीय रसायन विज्ञान और कैंसर दवा खोज के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अपने क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा सम्मानित होने के बाद बहुत खुश हैं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु, रजिस्ट्रार प्रोफेसर सुनील कुमार, डॉ. राकेश भूटानी, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अश्विनी जांगड़ा, डॉ. पीयूष सिंघल ने भी उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।