कुविवि के डॉ. जोशी उच्च शिक्षा निदेशालय से साहित्यिक चोरी रोकने के विशेषज्ञ नामित

कुविवि के डॉ. जोशी उच्च शिक्षा निदेशालय से साहित्यिक चोरी रोकने के विशेषज्ञ नामित
WhatsApp Channel Join Now
कुविवि के डॉ. जोशी उच्च शिक्षा निदेशालय से साहित्यिक चोरी रोकने के विशेषज्ञ नामित


नैनीताल, 18 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के पुस्तकालय एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. युगल जोशी को प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय ने ‘मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत ‘प्लेगरिज्म’ यानी सहित्यिक चोरी रोकने के विशेषज्ञ के रूप में नामित कर दिया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. चंद्र दत्त सूंठा की ओर से इस संबंध में डॉ. जोशी को पत्र भेजकर जानकारी दी गयी है।

इधर बताया गया है कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों एवं राज्य विश्वविद्यालयों में उच्च गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक वातावरण के विकास एवं विविधीकरण, शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण, पर्यावरण परिवर्तन, नई तकनीकों को बढ़ावा दिये जाने तथा यहां कार्यरत प्राध्यापकों एवं संस्थागत छात्रों व शोध अध्येताओं को शोध कार्यों हेतु प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है।

योजना से लाभान्वित होने के लिये यहां कार्यरत प्राध्यापक एवं संस्थागत छात्रों व शोध अध्येता तथा प्रमुख शोध अन्वेषक व सह शोध अन्वेषक विज्ञान, कला, मानविकी, गृह विज्ञान व वाणिज्य प्रबंधन आदि विषयों में आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत शोध हेतु 15 से 18 लाख रुपये तक की अनुदान राशि का प्रावधान है। शोध कार्य हेतु पांच हजार रुपये प्रति माह की दर से शोध मानदेय भी देय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story