डॉ. गुंजन जोशी को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024 से सम्मानित
नैनीताल, 1 सितंबर (हि.स.)। नैनीताल के हल्द्वानी निवासी डॉ. गुंजन जोशी को यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ गीतकार के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनके गीत ‘यस छ उत्तराखंड हमारो’ के लेखक के लिए दिल्ली के नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ. गुंजन जोशी की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी और महासचिव डॉ. विजय कुमार ने उन्हें बधाई दी है
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।