डीएसबी परिसर के डॉ. दीपक मेलकानी को नेपाल में शोध वैज्ञानिक के रूप में मिला द्वितीय पुरस्कार

डीएसबी परिसर के डॉ. दीपक मेलकानी को नेपाल में शोध वैज्ञानिक के रूप में मिला द्वितीय पुरस्कार
WhatsApp Channel Join Now
डीएसबी परिसर के डॉ. दीपक मेलकानी को नेपाल में शोध वैज्ञानिक के रूप में मिला द्वितीय पुरस्कार


नैनीताल, 10 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. दीपक मेलकानी को नेपाल के काठमांडू में 8 से 10 जून तक आयोजित जीएबीईएलएस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में वर्ष 2024 के शोध वैज्ञानिक के रूप में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्हें यह उपलब्धि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके द्वारा उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में सिकल सेल अनीमिया की परिस्थितियों पर दिये गये व्याख्यान के फलस्वरूप प्राप्त हुई।

उनकी इस सफलता पर कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत, एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, डीएसबी परिसर की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा विभागाध्यक्ष डॉ. एचसीएस बिष्ट एवं विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story