डॉ. भावना तिवारी का निधन, जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. भावना तिवारी का निधन, जताया शोक


नैनीताल, 21 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के वानिकी विभाग से पीएचडी करने के बाद वर्तमान में एफटीआई यानी वन प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में कार्य कर रही डॉ. भावना तिवारी का रविवार को असामयिक निधन हो गया। 47 वर्षीय डॉ. भावना नैनीताल के मेविला कंपाउंड की निवासी थीं।

बताया गया है कि आज सुबह वह खाना बना रही थीं, तभी वह अचानक बेसुध हाे गयीं। उनके परिजन बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर एलुमनी सेल, कूटा एवं वन विज्ञान विभाग के डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, प्रो. जीत राम, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. लक्ष्मण सिंह लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. ईरा तिवारी, डॉ. मैत्रीय नारायण आदि ने दुःख व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story