डा. आम्बेडकर ने सदैव सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया : प्रवीण चन्द्र झा

डा. आम्बेडकर ने सदैव सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया : प्रवीण चन्द्र झा
WhatsApp Channel Join Now
डा. आम्बेडकर ने सदैव सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया : प्रवीण चन्द्र झा


हरिद्वार, 06 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता, डा. भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी के स्वर्ण जयंती पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि डा. आम्बेडकर ने हमेशा समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण हेतु कार्य किया। उन्होंने अपना सारा जीवन तत्कालीन भारत में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में लगा दिया। उनका मानना था कि समाज के हर वर्ग को सशक्त किए बिना, एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है।

कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबन्धक (प्रभारी) सीएफएफपी वी. के. रायजादा सहित उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी, बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्वता दोहरायी।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story