चंद्रग्रहण पर शाम चार बजे से बंद हो जाएंगे नयना देवी मंदिर के कपाट

WhatsApp Channel Join Now
चंद्रग्रहण पर शाम चार बजे से बंद हो जाएंगे नयना देवी मंदिर के कपाट


नैनीताल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। देश के 51 शक्तिपीठों में गिने जाने वाले सरोवरनगरी नैनीताल के प्रसिद्ध नयना देवी मंदिर के कपाट कुछ समय के लिये बंद हो जायेंगे। इस संबंध में मंदिर के बाहर सूचना चस्पा की गयी है। इसके अनुसार 28 अक्टूबर की रात्रि चंद्रग्रहण होने के कारण मंदिर के कपाट शाम 4 बजे से पूर्णतः बंद रहेंगे। बताया गया है कि ग्रहण रात्रि एक बजकर 5 मिनट से 2 बजकर 23 मिनट तक लगेगा।

उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्र के उपरांत दशहरे के बाद शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि इस वर्ष का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने जा रहा यह चंद्रग्रहण खग्रास चंद्रग्रहण यानी आधा चंद्रग्रहण होंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

Share this story