दून पुस्तकालय में बच्चों के लिए जर्मन भाषा की कक्षाएं शुरु

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र ने शुक्रवार से 8 से 17 वर्ष आयु के बच्चों के लिए जर्मन भाषा की कक्षाएं प्रारंभ कर दी है। यह तीन माह का पाठ्यक्रम जर्मन भाषा के प्रारंभिक स्तर पर आधारित होगा। कक्षाओं में जर्मन अभिवादन, संख्याएं, रंग, पढ़ने, लिखने, सुनने और बोलने के मूल कौशल गतिविधि-आधारित तरीकों से सिखाए जाएंगे।

कक्षाएं सप्ताह में दो दिन, प्रत्येक सत्र 90 मिनट की अवधि के साथ आयोजित होंगी। पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले बच्चों को सहभागिता और पूर्णता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

यह पहल दून पुस्तकालय द्वारा बच्चों के लिए विदेशी भाषाओं के क्षेत्र में तीसरा प्रयास है। इससे पहले फ्रेंच भाषा कक्षाएं और एक जापानी भाषा कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। भविष्य में स्पेनिश भाषा की कक्षाएं भी शुरू करने की योजना है।

जर्मन भाषा कक्षाओं का संचालन प्रभव शर्मा करेंगे, जिन्होंने जेएनयू से जर्मन भाषा में अध्ययन किया है और चार वर्षों तक विदेश में इस भाषा का शिक्षण किया है। परिचयात्मक सत्र में विभिन्न स्कूलों, एनजीओ और आश्रय गृहों के 25 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें आसरा ट्रस्ट, सेंट जोसेफ्स और कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी के बच्चे शामिल थे।

---

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय

Share this story