मुख्यमंत्री ने दून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा' का किया शुभारंभ
-पैसेंजर्स टर्मिनल भवन' का हुआ लोकार्पण
देहरादून, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को 'देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा' का शुभारम्भ किया। इसके साथ
ही उन्हाेंने सहस्त्रधारा हैलीपोर्ट पर बने 'पैसेंजर्स टर्मिनल भवन' का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी के कहा कि प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से लोगों के लिए अल्मोड़ा आना-जाना अब आसान होगा।
इस मौके पर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री गणेश जोशी, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।