पानी का दुरुपयोग रोकेगा दून प्रशासन, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

पानी का दुरुपयोग रोकेगा दून प्रशासन, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
पानी का दुरुपयोग रोकेगा दून प्रशासन, डीएम ने मांगी रिपोर्ट


- जल संस्थान के अधिकारियों को बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून, 30 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में पानी के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार को जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को जनपद में ग्राउंड वाटर की स्थिति का सर्वे कराने और जल स्रोत के संरक्षण के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही किन-किन क्षेत्र और प्रतिष्ठानों में पानी का दुरुपयोेग हो रहा है, इसकी रिपोर्ट भी मांगी।

बैठक में अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, अधीक्षण अभियंता नगर जल संस्थान राजीव सैनी, अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, सहायक अभियंता रामकुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड कंचन रावत आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story