जंगली क्षेत्रों में अकेले न जाएं : प्रमुख वन संरक्षक

WhatsApp Channel Join Now
जंगली क्षेत्रों में अकेले न जाएं : प्रमुख वन संरक्षक


देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक का मानना है कि जंगलों व वन क्षेत्रों में अकेले जाने से वन्य जीवों के हमले का खतरा रहता है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वन क्षेत्रों में उचित नहीं। विभिन्न क्षेत्रों में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में घुसने और मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से बढ़ने लगी हैं। इसको लेकर उत्तराखंड वन विभाग लोगों को जागरूक कर बचने की अपील कर रहा है।

प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने जनता से अपील की है कि वह जंगली क्षेत्र में अकेले ना जाएं। अगर जरूरत पड़ी तो वह कई लोगों का झुंड बनाकर के ही उन क्षेत्रों में जाएं। इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त भी जंगली क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोग अलर्ट रहें, ताकि विकट स्थिति से बचा जाए और जान माल की रक्षा हो सके। आपको बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों में जंगली इलाकों के आसपास के गांवों में इन दिनों गुलदार के हमले के मामले सामने आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में हाथियों के हमले, गुलदारों के हमले और अन्य जंगली जानवरों के हमले से पूरे प्रदेश में पिछले चार-पांच सालों के दौरान 444 लोग मानव वन्य जीव संघर्ष के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story