डोडीताल क्षेत्र के अगोडा गांव में धूमधाम से संपन्न हुआ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
डोडीताल क्षेत्र के अगोडा गांव में धूमधाम से संपन्न हुआ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव


डोडीताल क्षेत्र के अगोडा गांव में धूमधाम से संपन्न हुआ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव


उत्तरकाशी, 18 सितंबर (हि.स.)। डोडीताल क्षेत्र स्थित अगोडा गांव में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। महोत्सव के दाैरान स्थानीय देव डोलियों के साथ ग्रामीणाें ने पारंपरिक रासौ और तांदी नृत्य किया और ढोल की थाप पर खूब थिरके।

अस्सी गंगा घाटी के विभिन्न गांवाें से आए ग्रामीणाें ने इस अवसर पर लोक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव में गणेश जी के साथ सर्फ़नाथ देवता, नारायण देवता, दानवीर देवता, नागदेवता, थाती माता समेत अन्य देव डोलियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से स्थानीय कलाकारों संजय पंवार, ममता रावत, मुकेश नौटियाल, नवीन कठैत और अन्य ने प्रस्तुति दी। ग्रामीणों ने देव डोलियों की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष बलदेव राणा, कार्यक्रम अध्यक्ष कमल सिंह रावत, सचिव डोडी ताल विकास समिति उम्मेद सिंह पंवार, ग्राम सभा अगोड़ा के प्रधान मुकेश पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनोज पंवार, सचिव उमेद पंवार, मनीष रावत, संजय पंवार, धर्मेन्द्र पंवार, पवित्रा राणा, शिवराम सिंह, सुमन सिंह, शुभम पंवार , राजवीर रावत, महावीर पंवार, ग्राम प्रधान भंकोली सोनम रावत, ग्राम प्रधान नौगांव नीलम रावत, देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story