अतिक्रमण के मामलों की 23 से कैंप लगाकर होगी जांच

WhatsApp Channel Join Now
अतिक्रमण के मामलों की 23 से कैंप लगाकर होगी जांच


अतिक्रमण के मामलों की 23 से कैंप लगाकर होगी जांच


हल्द्वानी, 21 जून (हि.स.)। हल्द्वानी कैंप कार्यालय में देवखड़ी और रकसिया नाले पर अतिक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें कहा गया कि 23 से 29 जून तक कैंप लगाकर नोटिसों को लेकर दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

ज्ञात हो कि रकसिया और देवखड़ी नालों के इर्द-गिर्द रह रहें 592 परिवारों को नोटिस जारी किए छह दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक प्रशासन को बमुश्किल पांच-छह आपत्तियां हो मिली हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच में आपत्ति सही मिलने पर ही संबंधित भवन या जमीन का दोबारा सर्वे कराया जाएगा।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि जिन व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उन्हें अभिलेख प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए। 20 जून को हुई इस बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि अभिलेखों का परीक्षण व स्थलीय निरीक्षण के बाद ही उचित निर्णय लिया जाए। वर्तमान मानसून को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में बसे लोगों को तत्काल चिह्नित कर मुनादी कराते हुए हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित अफसर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

वहीं अगस्त के दूसरे सप्ताह तक अंतिम कार्रवाई 23 से 29 जून तक चिह्नित स्थलों पर नगर निगम, राजस्व व सिंचाई विभाग की टीम कैंप लगाएगी। 10 जुलाई तक अधिकारी अभिलेखों की जांच कर अतिक्रमणों की श्रेणीवार सूची तैयार करेंगे। 10 से 25 जुलाई तक स्थलीय निरीक्षण व अभिलेखों का सत्यापन होगा। 25 जुलाई से एक अगस्त तक सभी पक्षों की सुनवाई के बाद विभाग अतिक्रमणों का निराकरण करेंगे। अगस्त के दूसरे सप्ताह तक समीक्षा बैठक कर अंतिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि सुनवाई के दौरान यदि किसी शिकायतकर्ता की आपत्ति सही मिलेगी तो उस क्षेत्र के नालों का दोबारा सर्वे कराया जाएगा। उनके अनुसार नालों के आसपास इक्का-दुक्का हो ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बड़ा अतिक्रमण किया है। अन्य अतिक्रमणकारियों में किसी ने नाले के ऊपर लॉन बना दिया है तो किसी ने दुकानें आदि बना ली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story