डॉ. गौरव कांडपाल के निधन पर चिकित्सकों ने जताया शोक, सहायता देने की मांग की
नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। नगर के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने शनिवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में कार्यरत चिकित्सक डॉ. गौरव कांडपाल के निधन पर शोक सभा की और उन्हें सहायता देने की मांग की। चिकित्सक डॉ. गौरव कांडपाल की चुनाव ड्यूटी के दौरान कल गागर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
चिकित्सकों ने शोक सभा में डा. गौरव की सेवाओं को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस सभा में उनकी धर्मपत्नी और बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। डॉ. गौरव के परिवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत होने के मानकों के अनुसार अनुमन्य राजकीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. खर्कवाल, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।