विनाश वाला विकास नहीं चाहिए : विधायक उमेश
हरिद्वार, 01 फरवरी (हि.स.)। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गुरुवार को हरिद्वार शहर में शिवमूर्ति चौक से हर की पौड़ी तक एक रोड शो किया और व्यापारी हित की बात कही। उन्होंने व्यापारी हित को सर्वोपरि बताया। उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार हर की पैड़ी कॉरिडोर के नाम पर विनाश वाला विकास देना चाहती है, जिससे यहां के 20 से 25 हजार व्यापारी उजड़ जायेंगे। हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए जो व्यापारियों के रोजगार का विनाश करे।
उन्होंने कहा हम इसका विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि कॉरिडोर पर अंतिम निर्णय लेने से पहले एक समिति बनाई जाए जो मनसा देवी पहाड़ का निरीक्षण करे और फिर सरकार आगे की बात करे। सरकार सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने के लिए इस परियोजना को यहां ला रही है। जब तक स्थानीय लोगों की राय इसमें शामिल नहीं होगी कॉरिडोर का विरोध होगा।
लोकसभा चुनाव लड़े जाने पर पूछने पर उन्होंने कहा मैं गंदी राजनीति नहीं करता और ना ही लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करता हूं। ये लोगों का प्यार है जो वो मुझे बुलाते हैं और इस काबिल समझते हैं। काफी संख्या में युवाओं ने उनके इस रोड शो में हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।