20 सितम्बर को जनसंवाद और जनसमस्या समाधान के तहत  शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
20 सितम्बर को जनसंवाद और जनसमस्या समाधान के तहत  शिविर का आयोजन


हल्द्वानी, 19 सितंबर (हि.स.)। रामपुर रोड स्थित एच.एन इन्टर कालेज में 20 सितम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसंवाद और जनसमस्या समाधान के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा। नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम वार्ड संख्या 20 से वार्ड संख्या 30 तक के निवासी इस में प्रतिभाग करेंगे। शिविर दिन में एक बजे आयोजित किया जायेगा। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने यह जानकारी दी।

उन्हाेंने बताया कि 20 सितम्बर को एच.एन इन्टर कालेज रामपुर रोड हल्द्वानी में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में जन्म मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे।

चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, गर्भवती महिलाओ और लोगों का चेकअप के साथ ही औषधि वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनसंवाद शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जलसंस्थान, विद्युत, उरेडा तथा खाद्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की स्टॉल लगाकर जानकारी के साथ ही विभागों से सम्बन्धित आवेदन शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story