बनभूलपुरा में हुई हिंसक घटना के बाद सोशल मीडिया 'एक्स' पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह चर्चा में
-समर्थन एवं विरोध में चल रही मुहिम में पूर्व डीएम सूर्य प्रताप सिंह भी कूदे, किया डीएम वंदना सिंह का समर्थन
नैनीताल, 17 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को हुई हिंसक घटना के बाद नैनीताल की डीएम वंदना सिंह की देश भर में चर्चा में हैं। गूगल पर उनके बारे में खोजने वालों की संख्या लाखों में है तो सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पूर्व नाम ट्विटर) पर वंदना सिंह के समर्थन और विरोध में मुहिम चल रही है। उनके विरोध में एक वर्ग विशेष के लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग जैसे स्तर तक चले गये हैं और उन्होंने इस संबंध में एक हैश टैग चलाया हुआ है तो वंदना सिंह के समर्थन में भी ‘आई सपोर्ट वंदना सिंह’ नाम का हैश टैग भी ‘एक्स’ पर ट्रेंड कर रहा है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौर में नैनीताल के जिलाधिकारी रहे सूर्यप्रताप सिंह भी डीएम वंदना सिंह के समर्थन में आ गये हैं। उन्होंने एक्स पर ‘आई सपोर्ट वंदना सिंह’ हैश टैग के साथ लिखा है, ‘मैं जब डीएम नैनीताल था, तब हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, बहुत जनसमर्थन मिला था। हल्द्वानी में अराजक तत्वों का सरकारी जमीन पर कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाना आम बात है, जिन्हें पूर्व की सरकारों में संरक्षण मिलता था। नैनीताल की वर्तमान डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाकर बहुत बहादुरी का परिचय दिया है। कुछ दो कौड़ी के समाज द्रोही वंदना सिंह के विरुद्ध ट्रेंड चलाकर उन्हें हतोत्साहित करना चाह रहे हैं, उनसे डरना नहीं है। इस शेरनी बेटी के लिये मैं इस ट्रेंड का समर्थन करता हूँ।’
एक अन्य एक्स यूजर शुभम शुक्ला ने लिखा है, ‘नैनीताल की डीएम वंदना सिंह को जिस तरह लेफ्ट और कट्टरपंथियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है वह बेहद हैरानी भरा है। एक महिला पर की जा रही अभद्र टिप्पणी ने नूपुर शर्मा की याद दिला दी है। यकीन मानिए अब वंदना सिंह जी को लेकर चिंता होने लगी है। उनके खिलाफ जो नफरत फैलाई जा रही वो बेहद चिंतित करने वाली है।’ तो अन्य यूजर्स ने लिखा है, ‘हरियाणा के गांवों में जहां महिला शिक्षा पर इतना जोर नहीं था, उस दौर में अपने प्रतिभा के दम पर वंदना सिंह चौहान ने बिना किसी कोचिंग सेंटर में गये अपने पहले प्रयास में यूपीएससी में 8 वीं रैंक प्राप्त की थी, किसी में हो दम हो तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए।
ऐसे इरादों वाली किसी महिला से उलझना सिस्टम को भी भारी पड़ता है। हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के बाद दंगे किए गए, किसी भी अवैध अतिक्रमण को सही नहीं कहा जा सकता और कानूनन उसे तुरंत हटाना ही चाहिए। अब यही लोग रेलवे की जमीनों या सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अपना एक अलग जिला बसाने वालों की की करतूतों को उजागर करने वाली अधिकारी वंदना सिंह को टारगेट कर रहे हैं...’
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।