डीएम-एसएसपी ने परखी व्यवस्था, यात्रियों से बातचीत कर जाना कुशलक्षेम

डीएम-एसएसपी ने परखी व्यवस्था, यात्रियों से बातचीत कर जाना कुशलक्षेम
WhatsApp Channel Join Now
डीएम-एसएसपी ने परखी व्यवस्था, यात्रियों से बातचीत कर जाना कुशलक्षेम


देहरादून, 09 मई (हि.स.)। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लग गया है। बाबा केदार के मंदिर के कपाट खुलने के साक्षी बनने के लिए हजारों लोग धाम पहुंच रहे हैं। 10 मई शुक्रवार को सुबह सात बजे धाम के कपाट खुल जाएंगे। ऐसे में जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने चारधाम यात्रा की रजिस्ट्रेशन एवं ट्रांजिट कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। यात्रियों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से प्रतिदिन 4000 स्लॉट हैं। टोकन सिस्टम को आईएसबीटी पर शिफ्ट किया गया है, ताकि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ न लगे। काउंटरों पर पर्याप्त छाया, पेयजल, शौचालय एवं प्रतीक्षालय की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होेंने स्लॉट संख्या से अधिक यात्री पहुंचने पर उनके ठहरने के लिए नजदीकी स्कूल, कॉलेज, वेंडिंग प्वाइंट, धर्मशाला में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। भरत मंदिर इंटर कॉलेज व आसपास के स्कूल कॉलेज समेत देहरादून रोड पर सनराइज वेडिंग प्वाइंट में भी रुकने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की पैनी नजर, यात्रियों को भी सतर्क रहने की जरूरत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर चारधाम यात्रा की समुचित व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की पैनी नजर है किंतु यात्रियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। यातायात दबाव के अनुसार यातायात व्यवस्था बनाई जाएगी। वर्तमान में यातायात ठीक चल रहा है। आवश्यकता पड़ी तो डाइवर्जन भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story