जनता की 29 समस्याओं का डीएम ने किया निस्तारण

जनता की 29 समस्याओं का डीएम ने किया निस्तारण
WhatsApp Channel Join Now
जनता की 29 समस्याओं का डीएम ने किया निस्तारण


-सड़क, भूस्खलन, मुआवजा राशि से संबंधित शिकायतें रखीं

नई टिहरी, 20 नवंबर (हि.स.)। जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने सोमवार को तत्परता से जनता की समस्याएं सुनते हुए 29 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। मौके पर शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जना मिलन कार्यक्रम में डीएम दीक्षित ने क्षतिग्रस्त मकानों, सड़क कटान एवं निर्माण के समीप जमीनों के दाखिल खारिज, बरसात में हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त परिवारों को मुआवजा की धनराशि, इलाज को आर्थिक सहायता, भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार के निर्माण, राशन कार्ड बनवाने, टिहरी विस्थापित पुनर्वास परिवार को जमीनों की रजिस्ट्री उपलब्ध कराने, तहसील कंडीसौड़ की नकल खतौनी को कंप्यूटराइज करने जैसी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इन प्रकरणों पर अधिकारियों को त्वरित जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनता मिलन में पहुंचे जाखणीधार के ग्राम खांदी निवासी लक्ष्मी देवी ने चंबा मसूरी फल पट्टी योजना के अंतर्गत अपनी जमीन की दाखिल खारिज को स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर डीएम ने एसडीएम टिहरी को तुरंत समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। चंबा के ग्राम बुडोगी से पहुंचे पपेंद्र सिंह चौहान ने बरसात में पुश्ता टूटने के कारण मकान को हुई क्षतिपूर्ति की मांग की।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम केके मिश्रा, गरिमा मिश्रा, एसडीएम संदीप, योगेंद्र कुमार, संजय खंडूड़ी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story