डीएम ने उज्ज्वला योजना की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने उज्ज्वला योजना की समीक्षा की


-उज्ज्वला योजना के पात्रों की पात्रता के परीक्षण के दिए निर्देश

नई टिहरी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। डीएम की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने उज्जवला योजना के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। पात्र लोगों को योजना का लाभ देना सुनिश्चित करने को भी कहा।

बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने जिला सभागार में उज्ज्वला योजना समिति की बैठक योजना के पात्रता का सख्ती से परीक्षण करने के भी निर्देश। डीएम ने कहा कि विस्तारित योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में 2500 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने को सभी एजेन्सियों को अपने स्तर से प्रयास किये करने को कहा। उन्होंने डीएसओ को योजना के अन्तर्गत प्रगति की मासिक समीक्षा करने तथा प्रत्येक सप्ताह की अद्यतन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही सभी गैस एजेन्सियों को अपने गोदाम में एवं वितरण के दौरान उचित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने देश भर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को विस्तारित करते हुए 75 लाख नये कनेक्शन दिये का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में जिला समिति के नोडल अधिकारी सेल्स आफिसर आईओसीएल भारत सिक्का ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी दी। जबकि सभी गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं इस मौके पर रखी, जिनका समिति के सदस्यों ने निराकरण किया।

बैठक में सदस्य जिला उज्जवला योजना समिति नवीन चन्द्र पाण्डेय, गौरव हिरनवाल, अश्वनी कुमार सहित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story