डीएम ने वर्चुअल माध्यम से की हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यों की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने वर्चुअल माध्यम से की हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यों की समीक्षा


गोपेश्वर, 04 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शनिवार को वीसी के माध्यम से हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने यात्रा मार्ग के मध्य स्थित बोल्डर तोड़ने, मोड सुधारीकरण एवं क्षतिग्रस्त दीवारों के पुर्ननिर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मैन पावर बढ़ाते हुए जिम्मेदारी के साथ यात्रा मार्ग पर संचालित अवशेष निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्री सुविधा के लिए पैदल मार्ग पर बैंच, शैड, साइनेज, माइलस्टोन, घोडा पडाव पर शेड, गुरूद्वारा बाईपास निर्माण कार्यो को तेजी लायी जाए। पुलना से आधा किलोमीटर पहले लक्ष्मण गंगा से हो रहे भूधसांव के ट्रीटमेंट के लिए आईआईटी रुड़की से जांच कराते हुए शीघ्र इसका प्रस्ताव तैयार किया जाए। शौचालयों की खराब स्थिति पर जिलाधिकारी ने सुलभ को फटकार लगाते हुए यात्रा मार्ग पर संचालित सभी शौचालयों में स्वच्छता एवं साफ सफाई बनाए रखने की हिदायत भी दी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चैहान, ईई विद्युत अमित सक्सेना, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story