जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश


गोपेश्वर, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने गुरूवार को जल जीवन मिशन कार्यो की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जल जीवन मिशन के द्वितीय फेज के कार्यो की प्रगति, हर घर जल, स्रोत की जियो टैगिंग और पेयजल की गुणवता को लेकर समीक्षा की गयी। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यो में मैन पावर बढ़ाते हुए तेजी लायी जाए। उन्होंने हर घर जल और स्रोतो की जियो टैगिंग के कार्य 30 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश भी दिए। डीपीआरओ को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से हर घर जल का सर्टिफिकेशन कराते हुए फोटो अपलोड कराने के निर्देश दिए।

जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में 571 योजनाएं स्वीकृत हैं। इसमें से 372 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष 299 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यो में जनपद राज्य में 9 वें स्थान पर है। जनपद में 68 प्रतिशत योजनाओं के सूचना बोर्ड और 26 प्रतिशत पेयजल स्रोत की जियो टैगिंग कर दी गई है। जनपद में 99.68 प्रतिशत एफएचटीसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान कर्णप्रयाग मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story