डीएम ने विकास कार्यों से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

डीएम ने विकास कार्यों से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने विकास कार्यों से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की


गोपेश्वर, 22 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बुधवार को विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने रेल विकास निगम, बीआरओ, पिटकुल और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील और विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए वन भूमि हस्तांतरण, प्रतिकर भुगतान और अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए जाए।

जिलाधिकारी खुराना ने निर्देश किया कि रेल परियोजना के अंतर्गत लंगाली में निजी नाप भूमि से वृक्षों के पातन के लिए वन निगम के माध्यम से आंगणन उपलब्ध कराया जाए। ग्राम भट्टनगर में प्रभावित लोगों में प्रतिकर का शीघ्र भुगतान किया जाए। रेल परियोजना के कार्यों से ग्राम रानौं में क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए ब्लाॅक से आंगणन तैयार कर क्षतिपूर्ति के लिए रेलवे को उपलब्ध करें। रेल परियोजना के मलावा निस्तारण के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा से हेलंग तक 20 भूस्खलन क्षेत्र, 11 सिकिंग क्षेत्र का उपचार एवं दो सेतु निर्माण कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में गठित समिति शीघ्र आख्या उपलब्ध करा दे। जोशीमठ में पिटकुल की ओर से नवीन 66 केवी उपस्थान के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी आवश्यक कार्रवाई पूरी किया जाए।

डीएम ने सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के केसरी ब्रिज, कुलसारी और मिंगगधेरा ब्रिज की कार्रवाई में तेजी लाए और किलोमीटर 87 से 140 के अतंगर्त भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना प्रकाशित की जाए। जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए संशोधित प्रस्ताव पर तहसील स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाए। लपथल-छोजन एवं लपथल-डोबाला मोटर मार्ग के निर्माण कार्यो के लिए नंदादेवी वन प्रभाग में लंबित प्रकरण निस्तारण करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, रेल विकास निगम महाप्रबंधक सूरज प्रकाश, बीआरओ के कैप्टेन शुभम, निखिल प्रजापति, सत्यपाल सिंह, एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story