मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक


गोपेश्वर, 03 जून (हि.स.)। चमोली जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां प्रशासन की ओर से पूर्ण कर ली गई हैं। सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मतगणना केंद्र पर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में प्रातः आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये जिले की प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिये चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से जारी पास अनिवार्य होंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय, संतोष पांडेय, भाजपा के डीपी पुरोहित, कांग्रेस के आनंद सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान कवरेज की सुविधा के लिए केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है जहां मीडिया प्रतिनिधियों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। मीडिया प्रतिनिधियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति है जबकि मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर स्थापित कंट्रोल रूम के 1950 नम्बर पर संपर्क कर भी मतगणना की जानकारी ली जा सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story