डीएम ने बनबसा में भारत को नेपाल से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने बनबसा में भारत को नेपाल से जोड़ने वाले निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे का किया निरीक्षण


चंपावत, 04 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने तहसील टनकपुर अंतर्गत बनबसा के जगबुड़ा से नेपाल को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बनाए जा रहे फोरलेन हाइवे का एनएचएआई के अधिकारियों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने यहां एनएचएआई के अधिकारियों को समय सीमा का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन फोरलेन हाईवे के कार्यों का जायजा भी लिया तथा परियोजना प्रबंधक से निर्माण के संबंध में जानकारी ली।

परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि बनबसा से नेपाल सीमा तक फोरलेन सड़क का कार्य सितंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा इसकी कुल लंबाई 4.2 किलोमीटर है। जिसे बाद में नेपाल की ओर से महाकाली नदी पर बनाए गए 800 मीटर के फोरलेन पुल से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही ड्राइपोर्ट के निर्माण हेतु राइट्स कंपनी द्वारा डीपीआर बनाई जा रही है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस फोरलेन हाईवे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के सूखा बंदरगाह को जोड़कर आर्थिक रूप से निवेश करके दोनों देशों के लोगों को रोजगार देना है। यह केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। एनएचएआई के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए हाईवे को तैयार किया जा रहा है। इसमें कई जगह स्पैन पुल, फ्लाई ओवर और अंडरपास प्रस्तावित हैं,जिनका कार्य गतिमान है। एनएचएआई के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तय समयावधि में हाईवे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story