बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर डीएम ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर डीएम ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ हाईवे का निरीक्षण कर डीएम ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा


गोपेश्वर, 09 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रियता से जुटा है। चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से जनपद की प्रवेश सीमा कमेडा तक हाइवे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बाजपुर में हाइवे किनारे सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर लगाए जाए। मैठाणा में सड़क चैड़ीकरण कार्यो को तेजी से पूरा करें। मैठाणा, नंदप्रयाग, कमेडा और अन्य भूस्खलन जॉन के आसपास मलवे का त्वरित निस्तारण करते हुए ब्लैकटाप किया जाए। हाइवे पर मोड़ों की साफ सफाई और सुरक्षा के दृष्टिगत से साइनेज लगाए जाए। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम, हैंडपंप और टीटीएसपी पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश दिए। सुलभ को यात्रा मार्ग पर स्थित शौचालयों में नियमित साफ सफाई, पानी और बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने को कहा।

जिले की प्रवेश सीमा गौचर में चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर और स्वास्थ्य जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चेकपोस्ट पर तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण के साथ यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। चेकपोस्ट पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए जनरेटर स्थापित किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और यात्री सुविधा का नियमित निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story