डीएम ने बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम ने बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण


गोपेश्वर, 13 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को बदरीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मास्टर प्लान के तहत संचालित रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यों में मानव संसाधन बढ़ाते हुए प्लानिंग के साथ निर्माण कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा, टीआईसीसी, हॉस्पिटल एक्सटेंशन और तीर्थ पुरोहित आवास निर्माण कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और मानसून से पहले महायोजना के अधिकांश कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी समस्या आ रही है, उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में योजना के तहत चल रहे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, लेक फ्रंट, आस्था पथ, तीर्थ पुरोहित आवास, मंदिर सुन्दरीकरण आदि कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जहां पर काम पूरा हो गया है वहां पर ड्रेसिंग की जाए।

जिलाधिकारी ने यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता का ध्यान रखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धाम में स्वच्छता एवं साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने धाम में वाॅटर एटीएम, क्यू मैनेजमेंट, दर्शन स्लाट प्रबंधन के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम चन्द्र शेखर वशिष्ट, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश चंद्रा, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story