विधानसभा मानसून सत्र की परखी तैयारियां, डीएम ने चेताया- न हाे काेई चूक

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा मानसून सत्र की परखी तैयारियां, डीएम ने चेताया- न हाे काेई चूक


- मानसून सत्र से पहले व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश

- 21 से 23 अगस्त तक गैरसैंण में प्रस्तावित है विधानसभा का मानसून सत्र

- सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गोपेश्वर, 09 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रस्तावित विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ससमय व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।

दरअसल, भराड़ीसैंण में आगामी 21 से 23 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र प्रस्तावित है। ऐसे में जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी और अधिकारियों के आवास एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियां परखी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, आवास, भोजन, सड़क, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ-सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाए। सत्र के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। नालियों की सफाई और मलबे का निस्तारण कर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाए जाए। अस्थाई चिकित्सालय और दूरसंचार की समुचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नहीं होनी चाहिए। मानसून सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए। सुरक्षा बलों के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जल निगम को विधानसभा के सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था करने को कहा। सत्र के दौरान सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने दूरसंचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। गौचर, भराड़ीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, सेफ हाउस, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं की जाए। गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली एवं गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जिलापूर्ति अधिकारी को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, डीएफओ कल्याणी नेगी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम एसके पांडेय, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान सुशील कुमार, सीएमओ डा. राजकेश पांडेय आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story