डीएम ने परखी योजनाओं की प्रगति, कम प्रगति वाले विभागों को नोटिस भेजने के निर्देश

डीएम ने परखी योजनाओं की प्रगति, कम प्रगति वाले विभागों को नोटिस भेजने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने परखी योजनाओं की प्रगति, कम प्रगति वाले विभागों को नोटिस भेजने के निर्देश


देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सोमवार को समीक्षा बैठक कर जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति परखी।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की योजनाओं में व्यय प्रगति कम है। ऐसे सभी विभाग व्यय प्रगति को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। राज्य सेक्टर की समीक्षा करते हुए उन्होंने न्यून प्रगति वाले विभागों वन, बाल विकास विभाग को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। सभी योजनाओं में जिन विभागों की प्रगति कम है। ऐसे सभी विभागों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 20-सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो विभाग ए श्रेणी में हैं। वे ए श्रेणी में बने रहे तथा जो विभाग बी, सी, डी श्रेणी हैं वे ए श्रेणी में आने के लिए कार्य प्रगति बढ़ाएं। जनवरी माह में जिला योजना में प्रगति 91.75 प्रतिशत, राज्य योजना में प्रगति 78.19 प्रतिशत, केंद्र पोषित योजना में प्रगति 92.58 प्रतिशत, वाह्य सहायतित योजना में प्रगति 56.74 प्रतिशत है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

Share this story