डीएम ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए किया प्रोत्साहित

डीएम ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए किया प्रोत्साहित
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए किया प्रोत्साहित


नई टिहरी, 09 मई (हि.स.)। डीएम मयूर दीक्षित ने गुरुवार को ब्लाक चंबा के देवरी तल्ली गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर खंतियां और चेक डैम बनाते हुए उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। डीएम ने गांव में ग्रामीणों से सभी सरकारी कार्यों का फीडबैक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्य करने को भी निर्देशित किया।

मानूसन से पहले जनपद के गांवों में चलाये जा रहे जल संरक्षण के कामों को प्रोत्साहित करने के लिए डीएम दीक्षित ने देवरी तल्ली के ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। डीएम ने गांव के प्राकृतिक जलस्रोतों से टैप किए टैंकों का निरीक्षण भी किया। डीएम ने ग्रामीणों को प्राकृतिक जलस्रोतों को रिचार्ज करने के लिए खंतियां और चैकडैम बनाने के कार्य निरंतर करते रहने की अपील की। जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से कन्वरजेंस कार्य करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। डीएम ने ग्रामीणों से बिजली, पानी, पॉलीहाउस, राशन, स्वास्थ्य, बाल विकास और शिक्षा आदि को लेकर जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने राशन कार्डों को लेकर पुनः सर्वे कराने, गांव में सोलर लाइट लगाने की बात कही। डीएम ने डीएसओ को राशन कार्ड को लेकर गांव में पुनः सर्वे करने और पंचायत सेक्रेटरी को सोलर लाइट को लेकर सर्वे कर रिपोर्ट डीपीआरओ को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। ग्रामीणों ने खेती-बाड़ी को जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से भी अवगत कराया। जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि गांव में कृषि भूमि को जंगली जानवरों से बचाये जाने के लिए फेंसिंग का कार्य किया गया है। ग्रामीणों को मक्का, मटर की खेती करने को डीएम ने कहा।

इस मौके पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीपीआरओ एमएम खान, प्रधान रिनीता सुयाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story