निराश्रित बच्चों के साथ जिलाधिकारी ने मनाया दीपावली पर्व
-सपत्नीक पहुंचे बाल सुधार ग्रह और मातृ आंचल
हरिद्वार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह सपत्नीक बाल सुधार गृह और मातृ आंचल पहुंचे जहां उन्होंने निराश्रित बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को फल मिठाइयां और मोमबती उपहार स्वरूप दीं। उन्होंने बच्चों से उनके भविष्य के बारे में चर्चा की।
जिलाधिकारी ने बनाई गई रंगोली देखकर बच्चों की प्रशंसा की। मातृ आंचल के परिसर स्थित मंदिर में उन्होंने दर्शन किए उसके बाद बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का स्वागत कर गीत संगीत व नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। मातृ आंचल में छात्राओं ने हस्त निर्मितमिट्टी के दीपक और कलाकृतियां जिलाधिकारी को भेंट की।
मातृ आंचल की प्रबंधिका ममता अग्रवाल,ट्रस्टी केएल लक्ष्मण,विपिन ओर बाल सुधार गृह के अधीक्षक प्रशांत कुमार शर्मा और शिक्षको ने जिलाधिकारी का स्वागत किया और दिवाली की शुभकामनाएं दी। एसडीएम अजयवीर सिंह,सीओ सिटी जूही मनराल, डीपीओ अविनाश भदौरिया मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।