डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, बोलीं- जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी
देहरादून, 05 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में 122 शिकायतें आईं। इनमें अधिकतर मामले भूमि विवाद, अतिक्रमण, शिक्षा ऋण दिलाने, भरण-पोषण, आपसी विवाद, घरेलू हिंसा, जल संस्थान, बिजली, पानी, आपदा-जलभराव, इनकम टैक्स चोरी आदि मामले थे। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उच्च स्तर अथवा न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत करा दें। जिलाधिकारी ने 1905 पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करने तथा शिकायतकर्ताओं से संवाद करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदरों को निर्देशित किया कि भूमि सीमांकन व निर्विवाद विरासतन के मामलों को यथाशीघ्र निपटाएं। ग्राम समाज, सरकारी भूमि की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारित करें।
जनसुनवाई में एक बालिका को उच्च शिक्षा के लिए बैंकों द्वारा ऋण न दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक को छात्रा को ऋण दिलवाने के लिए बैंकों से समन्वय करने के निर्देश दिए। वहीं एक शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पास के ही एक व्यक्ति द्वारा टैक्स चोरी की जा रही है। आठ लाख से अधिक आमदनी होने के उपरांत भी टैक्स नहीं भर रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने शिकायती पत्र को इनकम टैक्स विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डांडी बड़कोट में पंचायत भूमि पर अतिक्रमण तथा भोगपुर में पंचायत भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को अतिक्रमण पर रोक लगाने तथा निर्माण रुकवाने के निर्देश दिए। अंबीवाला शुक्लापुर में भूमि पर कब्जा की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। बुल्लावाला में नदी तट पर सुरक्षा दीवार न होने से खेत कटान की शिकायत पर आपदा मद से सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को नियमानुसार उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।