वनाग्नि को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जनता से की अपील

वनाग्नि को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जनता से की अपील
WhatsApp Channel Join Now
वनाग्नि को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने जनता से की अपील


चंपावत,10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं के देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल प्रारंभ हो गया है तापमान बढ़ने के साथ ही जंगल में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष बेहद कम वर्षा होने से वनों में नमी की कमी होने के साथ-साथ प्राकृतिक जल स्रोत भी घट गए हैं, जिससे वनाग्नि की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं।

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद के काश्तकार खेतों की पराली को अनावश्यक ना जलाएं साथ ही कूड़ा जलाने से भी आग जंगलों तक पहुंच रही है इसीलिए कूड़े को भी ना जलाएं। उन्होंने बताया कि वन विभाग और अग्निश्मक की टीम जो पूरी तत्परता से जंगल में लगी आग की रोकथाम करने में लगी है। इस कार्य में जनपद वासी उनका पूर्ण सहयोग करें उन्होंने कहा की वन संपदा को बचाना हम सब की जिम्मेदारी के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है। सबकी सहभागिता से वनाग्नि घटनाओं को रोका जा सकता हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story