धीमी कार्य प्रगति पर डीएम नाराज, तेजी लाने के निर्देश

धीमी कार्य प्रगति पर डीएम नाराज, तेजी लाने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
धीमी कार्य प्रगति पर डीएम नाराज, तेजी लाने के निर्देश


- जल स्वच्छता मिशन समिति और जल एवं स्वच्छता समिति (स्वजल) की हुई बैठक

- सीडीओ ने परखी कार्य प्रगति, अगली बैठक में मांगी विकास योजना व मनरेगा कार्यों की रिपोर्ट

देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल स्वच्छता मिशन समिति व जल एवं स्वच्छता समिति (स्वजल) की बैठक हुई।

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने जिला जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों को 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान कालसी, विकासनगर, देहरादून डिविजन में कार्य प्रगति की धीमी गति पर नाराजगी जताई और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, उनकी रिर्पोटिंग आईएमएस पोर्टल पर 100 प्रतिशत एंट्री करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी विद्याधर सोमनाल को जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के कार्यों और जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार को मनरेगा कार्यों की रिपोर्ट अगली बैठक में फोटो सहित प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने नल जल मित्र प्रशिक्षण प्रगति परखी। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कार्यों की प्रगति पूर्ण हो गए हैं, उनकी जिओ टैगिंग करना सुनिश्चित करें।

627 ग्राम ओडीएफ, नौ गांव में कार्य प्रगति पर -

ओडीएफ प्लस की प्रगति पर बताया गया कि 636 में 627 ग्राम ओडीएफ बन गए हैं। विकासनगर के नौ गांव में कार्य प्रगति पर है। फरवरी तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बैठक में ठोस एवं अपशिष्ठ प्रबंधन, विकास खंड स्तर पर कूड़ा उठान वाहन, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की जानकारी दी गई। बताया गया प्रत्येक ब्लॉक में 1-1 कूड़ा उठान वाहन दिए गए हैं। सहसपुर को छोड़कर अन्य विकास खंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की गई है। सहसपुर में भूमि चिन्हित कर ली गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड वार कूड़ा उठान विवरण सहित कंपोस्ट की जानकारी सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story