लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद चार जून को दीवाली होगी : धामी
रुद्रपुर( उधम सिंह नगर), 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट ने नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी मौजूद थे।
भाजपा उम्मीदवार ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी उदय राज के समक्ष चार सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन स्थल से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल है और पूरा राज्य 19 अप्रैल का इंतजार कर रहा है, जिस दिन मतदान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हमने होली मनाई है और 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद दिवाली मनाएंगे। इस चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए भाजपा प्रचंड बहुमत से पांचो लोकसभा सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस में टिकट पाने के लिए सिफारिश चलती थी लेकिन इस चुनाव में टिकट ना मिले इसके लिए कांग्रेस नेता पूरी कोशिश कर रहे थे।
धामी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है। यह सरकार 410 सीटों से बनेगी या 420 सीटों से यह देखना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।