22 जनवरी को नैनीताल में मनायी जायेगी 'दीवाली', हर घर में जलेंगे दिये और बिजली की लड़ियां

22 जनवरी को नैनीताल में मनायी जायेगी 'दीवाली', हर घर में जलेंगे दिये और बिजली की लड़ियां
WhatsApp Channel Join Now
22 जनवरी को नैनीताल में मनायी जायेगी 'दीवाली', हर घर में जलेंगे दिये और बिजली की लड़ियां


नैनीताल, 28 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके से घर-घर को जोड़ा जायेगा। इसके लिये नगर के सभी 15 वार्डों में श्रीराम जन्म भूमि से आए धर्माचार्यों द्वारा पूजित अक्षत कलश और फोटो को घर घर पहुंचाया जायेगा तथा 22 जनवरी को श्रीराम लला की मूर्तियों प्राण प्रतिष्ठा के दिन को नगर के सभी घरों में दिये तथा बिजली की मालाएं लगाकर दिवाली के रूप में मनाया जायेगा।

गुरुवार को नगर के नैनीताल क्लब में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में भाजपा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक में इस पर विचार-विमर्श हुआ और तय किया गया कि नगर के सभी वार्डों में श्रीराम जन्म भूमि से आए धर्माचार्यों द्वारा पूजित अक्षत कलश और फोटो को घर-घर पहुंचाया जायेगा, तथा सभी नगर वासियों से 22 जनवरी को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को अपने घरों में दिए तथा बिजली की माला लगाकर दिवाली के रूप में मनाने का आग्रह किया जायेगा।

बैठक में विहिप के कार्यक्रम संयोजक प्रकाश नौटियाल, सह संयोजक भूपेंद्र बिष्ट, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, विमला अधिकारी, कविता गंगोला, तारा राणा,रीना मेहरा, गजाला कमाल, तारा बोरा, ज्योति गोस्वामी, कलावती असवाल, कमलेश बुधलकोटी, नवीन भट्ट, उमेश बिष्ट, उत्कर्ष बिष्ट, मोहित पंत, रवि जोशी, भावेश सौतियाल व मीरा बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story