जिलाधिकारी ने परखीं चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली
पौड़ी गढ़वाल, 31 दिसंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला मुख्यालय स्थित तिमली मार्ग पर जिला चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन में संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और बच्चों से जुड़े मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में 1098 टोल फ्री नंबर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का पंजीकरण, संकटग्रस्त बच्चों को सहायता, गुमशुदा बच्चों की तलाश, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल उत्पीड़न एवं शोषण से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप, बच्चों का रेस्क्यू, काउंसलिंग, अस्थायी आश्रय की व्यवस्था, मेडिकल सहायता सहित अन्य जानकारी ली।
उन्होंने जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समय पर निस्तारण हो और बच्चों के हित सर्वोपरि रखे जाएं। साथ ही उन्होंने बच्चों की काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण प्रक्रिया की जानकारी ली।
उन्होंने वात्सल्य योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों को दी जा रही वित्तीय सहायता, योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या तथा फंडिंग की स्थिति की जानकारी ली और समय पर धनराशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों से चर्चा कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की और आवश्यक सुझाव भी दिए। साथ ही उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में कार्यरत महिला आयाओं से संवाद कर व्यवस्थाएं भी परखी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

