जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
देहरादून, 04 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन, रेसकोर्स ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी सोनिका ने आवागमन रूट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सुगम व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्था, साफ सफाई, प्रोटोकॉल के अनुसार सीटिंग व्यवस्था बनाने एवं कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था को समय से पूरा करने को कहा।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के आवागम रूट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की जाने वाली सम्पूर्ण व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर साज सज्जा,रंगरोगन सौंदर्यीकरण कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सहित संबंधित विभागों और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।