अस्थाई राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से मिले जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
अस्थाई राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से मिले जिलाधिकारी


डीएम ने आपदा से हुई क्षति का आकलन करने के लिए टीमें गठित करने का दिया निर्देश

नई टिहरी, 29 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रविवार को राइंका बिनकखाल में बने अस्थाई राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावितों से बातचीत की। उन्होंने लोगों क समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर डीएम के निर्देश पर आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़ उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाइन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन व सर्वे कार्य के लिए कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व सहित अन्य विभागों की टीमें गठित की गई हैं। वहीं क्षेत्र के कई गांवों में आपदा के बाद से बाधित विद्युत आपूर्ति को भी शीघ्र बहाल करने के निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। दैवीय आपदा से न्याय पंचायत थाती बुढाकेदार के ग्राम भिगुन में लगभग 0.15 हेक्ट, तिनगढ़ लगभग 0.20 हेक्टे, तोली में .25 हेक्टे कृषि क्षति हुई है। बालगंगा के तहसीलदार हरीश जोशी ने बताया कि सभी विभागों को समस्त क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर रात्रि को आई आपदा के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं। हल्की बारिश होने पर भी ग्रामीणों को रात में नींद नहीं आ रही है। आपदा प्रभावित तिनगढ गांव को प्रशासन से कल ही खाली कराकर प्रभावित परिवारों को राइंका बिनकखाल में बने अस्थाई राहत शिविर शिफ्ट किया गया। जहां प्रभावितों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / सत्यवान / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story