जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी/ प्रशासक निगम देहरादून ने रविवार को आईएसबीटी और अन्य स्थानों पर टीम के साथ सफाई करते हुए जनपद में स्वच्छता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी सोनिका ने जनपद वासियों से चलाई जा रहे सफाई अभियान में प्रतिभाग करने के लिए अपील की। साथ ही टीम की ओर से शहर के पंचायती मंदिर दर्शन लाल चौक, पल्टन बाजार, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थलों में सफाई अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से कूड़े को सुव्यवस्थित रखते हुए, गीला एवं सुखा कूड़ा घरों से ही अलग-2 करने, कूड़ा निर्धारित स्थान व कूड़ा उठान वाहनों में डालें और शहर सहित समस्त जनपद को स्वच्छता रखने में सहयोग करने का अनुरोध करने करते हुए कहा कि नदी, नालों और खुले स्थानों में कूड़ा ना डालें इसके लिए अन्य को भी जागरूक करें। स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है, इसके लिए निगम, जिला प्रशासन की ओर से बनाईं गई व्यवस्थाओं का पालन करें। इसको और अधिक कारगर कैसे बनाया जाए, सुझाव भी दें।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर रेखीय विभाग के अधिकारियों द्वारा सेलाकुई, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश आदि क्षेत्र में भी गठित टीम अधिकारी, कार्मिक, स्वयसेवी, पर्यावरण मित्रों की ओर से वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल बेनीवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी , विजय प्रताप चौहान, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी, समस्त सफाई निरीक्षक सुपरवाइजर, पर्यावरण मित्र, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।