जिलाधिकारी ने किया जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का शुभारंभ
चंपावत, 05 मार्च (हि.स.)। टनकपुर में स्थित जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की 18वीं लाइब्रेरी का शुभारंभ जिलाधिकारी ने टनकपुर में नेहरू मार्केट में किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को परीक्षा से संबंधित विभिन्न टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिएं पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी ने एक मुहिम चलाकर 18 से अधिक लाइब्रेरी खोली गई हैं, यह सराहनीय कार्य है, जिनमें यह कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं रोजगार को बढ़ाने में यह लाइब्रेरी मददगार होगी। लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वह नशे से दूर रहकर एक बेहतरीन भविष्य बनाएं,इस हेतु कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करें। इसमें प्रशासन भी हर संभव मदद करेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, सिटीजन लाइब्रेरी समिति के जिला समन्वयक पिंकि चौधरी,सामाजिक कार्यकर्ता रोहतास अग्रवाल, तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, सुबेदार मेजर दलीप सिंह महर, आदि लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।