निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए : जिलाधिकारी
गोपेश्वर, 01 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रस्तावों का प्राथमिकता पर निस्तारण करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में पार्किंग निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। गोपेश्वर में लीसा बैंड के निकट पार्किंग निर्माण के लिए सर्वे करते हुए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए जहां पर भूमि उपलब्ध नहीं है, वहां पर संबंधित एसडीएम से समन्वय करते हुए भूमि चिह्नित करें। आपदा मद से प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता रखें। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनको संबंधित विभागों को हस्तांतरित किया जाए। विभागीय अधिकारी कार्यदायी संस्था के माध्यम से संचालित निर्माण कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करें। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके।
ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत शिक्षा विभाग के 178, स्वास्थ्य विभाग के 45, राजस्व विभाग के 11, समाज कल्याण, जिला विकास प्राधिकरण के 11, वन विभाग के छह, समाज कल्याण के तीन, क्रीडा विभाग के तीन, उच्च शिक्षा, पर्यटन और यूकाडा के एक-एक कार्य सहित कुल 260 निर्माण कार्य थे, जिनमें से 180 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और अवशेष कार्यों में 90 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, अधिशासी अभियंता अला दिया, सहायक अभियंता एलपी भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, एसीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता, क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।