जिलाधिकारी ने नगर निगम में ली समीक्षा बैठक
देहरादून, 16अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत/ गार्बेज प्वाइंट निस्तारण के सम्बंध में जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम सविन बंसल ने नगर निगम परिसर में समीक्षा बैठक की । जिलाधिकारी ने इस दौरान तमाम क्षेत्रों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाकर नाराजगी जाहिर की। मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी सबिन बंसल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट और गार्बेज पॉइंट निस्तारण के संबंध में आज अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पूरे शहरभर में जहां-जहां स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है उनको तत्काल ठीक करने को कहा गया है ताकि आम जनमानस को कोई असुविधा ना हो। इस बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित नगर निगम के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।