बग्वाल मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
बग्वाल मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


बग्वाल मेले की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


चम्पावत, 05 अगस्त (हि.स.)। मां बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित होने वाले बग्वाल मेले (पाषाण युद्ध) के सफल संचालन के लिए अंतिम तैयारी बैठक मां वाराही धाम देवीधुरा में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 16 अगस्त से 26 अगस्त तक कुल 11 दिनों तक चलने वाले आषाढ़ी रक्षाबंधन बग्वाल मेले को भव्य रूप सम्पन्न किया जाएगा। मेले का मुख्य आकर्षण फल-फूलों से खेले जाने वाला बग्वाल 19 अगस्त को होगा।

मां वाराही धाम में बग्वाल मेले के सफल संचालन के लिए आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस सुरक्षा, यातायात, पेयजल, विद्युत, वाहन पार्किंग व सफाई आदि विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नालियों की सफाई, झाड़ी कटान के लिए लोनिवि और जिला पंचायत को निर्देश दिए और सीसीटीवी कैमरों को लगाने के निर्देश दिए। मेला अवधि में यातायात व्यवस्था के लिए विभिन्न स्थानों तथा मार्गों में कुल छह बैरियर लगाने, विभिन्न स्थानों पर अस्थाई वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को मेला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान 25 सफाई कर्मचारी मेला क्षेत्र में नियमित रूप से तैनात रहें। मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा में आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही दो अतिरिक्त चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व पर्याप्त मात्रा में दवा, एंबुलेंस की तैनाती के साथ एक दिन रक्त शिविर लगाए जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मेले के दौरान समाज कल्याण विभाग को कैंप लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही 21 अगस्त को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र के विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story