जन सुनवाई में जिलाधिकारी 105 प्रकरणों की सुनवाई की

WhatsApp Channel Join Now
जन सुनवाई में जिलाधिकारी 105 प्रकरणों की सुनवाई की


देहरादून, 18 सितम्बर (हि.स.)। ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सोनिका ने सोमवार को 105 जन शिकायतों की सुनवाई की।

इन शिकायतों में पारिवारिक मामले और वरिष्ठ नागरिकों, आपसी विवाद, भूमि विवाद, भूमि सीमांकन, अतिक्रमण, उत्पीड़न, मुआवजा, बिजली, पानी, सड़क, आपदा आदि से सम्बन्धित मामले शामिल थे। जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मामलों को त्वरित गति स ेनिपटाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सिनियर सिटीजन सेल एवं उप जिलाधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए निस्तारण करें इसके लिए उप जिलाधिकारी सदर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यथा शीघ्र निस्तारण करने को कहा। विद्युत, पेयजल, संड़क आदि शिकायतों पर विद्युत विभाग, जलसंस्थान, लोनिवि, पीएमजीएसवाई को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही आपदा आदि से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित राहत कार्यों के साथ ही स्थायी समाधान हेतु मुआवना कर प्रस्ताव प्रेेषित करने के निर्देश दिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में बिल्डर द्वारा उत्पीड़न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नंदन कुमार, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपालराम बिनवाल, उप जिलाधिकारी हरिगिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मिथिलेश कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

Share this story