जिला स्तरीय अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, डीएम ने खेल के प्रति खिलाड़ियों को किया प्रेरित
बागेश्वर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को खेल विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब युवाओं का आउटडोर गेमों के प्रति आकर्षण कम होता जा रहा है, तब इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का महत्व और बढ़ जाता है। उन्हाेंने खिलाड़ियों को खेलों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन के लिए अतिआवश्यक है। खेल खेलने से शरीर के साथ मन-मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। प्रतियोगिता में नौ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला ने बताया कि फुटबाल के क्षेत्र में कई खिलाड़ियों ने जनपद का नाम रौशन किया है। जिले के एक होनहार खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में भी हिस्सा लिया था। वहीं 60 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। इसमें इसी वर्ष नौ खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। इस दौरान किरन नेगी, नीरज पांडेय आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।