जिलास्तरीय पेनसैक सिलाट कैंप का आयोजन
हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। उपनगरी शिवालिक नगर में जिलास्तरीय पेनसैक सिलाट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ एवं पेनसैक सिलाट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों को इंडोनेशियन मार्शल आर्ट पेनसैक का प्रशिक्षण दिया।
कैंप का उद्घाटन शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ने किया। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। सभी को खेलों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। पेनसैक सिलाट एसोसिएशन के स्टेट सचिव बबलू दिवाकर, उत्तराखंड पुलिस के कोच हेमंत कानियाल और रितिक ने भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी।
शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रिंसिपल अरविन्द बंसल ने सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि पेनसैक सिलाट इंडोनेशिया की मार्शल आर्ट है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।