चंवावत में हुआ जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव का सफल आयोजन, मंत्री आर्या ने किया शुभारंभ

चंवावत में हुआ जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव का सफल आयोजन, मंत्री आर्या ने किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
चंवावत में हुआ जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव का सफल आयोजन, मंत्री आर्या ने किया शुभारंभ


चंवावत में हुआ जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव का सफल आयोजन, मंत्री आर्या ने किया शुभारंभ


चंवावत में हुआ जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव का सफल आयोजन, मंत्री आर्या ने किया शुभारंभ


चम्पावत, 02 दिसंबर(हि.स.)। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत चम्पावत के टनकपुर अंतर्गत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में शनिवार को जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव का आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने किया।

इस दौरान चम्पावत में निवेश को लेकर निवेशक उत्साहित नजर आए। जनपद स्तरीय मिनी कानक्लेव में लगभग 500 करोड़ के निवेश पर उद्यमियों ने हामी भरते हुए 24 सेक्टरों के 52 एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिसमें उद्योग,उरेडा उद्यान,पर्यटन आयुर्वेदिक एवं यूनानी तथा पशु पालन के एमओयू शामिल हैं। इससे जिले में करीब 721 से अधिक लोगों को रोजगार सृजित होगा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है जिसमें मुख्यमंत्री के जनपद चंपावत को आदर्श व विकसित चंपावत बनाने की ओर एक और अध्याय जुड़ गया है। इन्वेस्टर्स समिट के जिला स्तरीय मिनी कानक्लेव के आयोजन की सभी को बधाई देते हुए श्रीमती आर्या ने कहा कि आने वाले वर्षों में जनपद में उद्योग बहुत विकसित होगा और हमारे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। जब उत्तराखंड की रजत जयंती मनाई जाएगी उस समय प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे उत्तराखंड में निवेश बढ़ने के साथ- साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। अवसर बढ़ने के साथ ही जनपद के साथ-साथ प्रदेश में भी बेरोजगारी कम होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि राज्य में निवेश बढ़ाकर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जाएं।

कार्यक्रम में मौजूद सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने कहा कि आज का दिन जनपद के लिए बेहद खास है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। विभिन्न विकास परक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस मिनी कानक्लेव के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की इस समिट से उद्यमियों, प्रशासन व जनपदवासियों और रोजगार चाहने वालों सभी को लाभ प्राप्त होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा की जनपद में उद्यमियों के लिए कई सम्भावनाएं हैं। यहां मिलेट्स, फल, चाय आदि क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं हैं। इस ओर हम और भी बेहतर कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी निवेशकों से अपील की कि वह चंपावत में अपना निवेश करें,उन्हें प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

मिनी कानक्लेव के दौरान कई उद्यमियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उद्योग स्थापना को लेकर निवेशकों ने सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना भी की। इस दौरान कुछ उद्यमी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े रहे। चम्पावत मूल के उद्यमी लंदन से जुड़े तथा सभी ने अपने अनुभव साझा किये। इसमें प्रसिद्ध उद्यमी राज भट्ट द्वारा भी संबोधित किया गया। इसमें उन्होंने जिले में निवेश के लिए क्या-क्या संभावनाएं हो सकती हैं उस पर चर्चा की।

भट्ट ने कहा कि प्रदेश में यह एक बेहतर पहल है, इससे देश विदेश के निवेशक यहाँ पर आकर निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हॉस्पिटल खुले इस ओर उनकी कंपनी विचार कर रही है। कार्यक्रम में जनपद के उद्यमियों जिनके द्वारा वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में अपने उद्योग लगाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपने अनुभव साझा किये। जिसमें पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यवसाइयों,उद्यमियों द्वारा अपने कार्य अनुभव के बारे में बताया। कानक्लेव में आए विभिन्न उद्यमियों द्वारा कहा गया कि उनका यही प्रयास है कि जनपद चंपावत में कैसे अधिक से अधिक लोग अपना निवेश कर स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करें साथ ही यहां के उत्पादों को कैसे आगे ले जाया जाए और उसे बढ़ाया जा सके।

इस दौरान उद्योग सेक्टर में नयन पंत, ध्रुवील पटेल, सिमरन गुप्ता, उरेडा के क्षेत्र में मनमत निम्मत, रुद्राक्ष चौधरी, उद्यान में आशुतोष कुमार सिंह, श्वेतांक जैन, प्रवीन साह,अक्षय ने व पर्यटन क्षेत्र में प्रकाश तिवारी आदि अनेक उद्यमियों द्वारा एमओयू में हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र चंपावत के तत्वाधान में इन्वेस्ट चंपावतपुस्तिका का विमोचन किया गया। इन्वेस्टर समिट का संचालन जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने किया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, हर्षवर्द्धन रावत, टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक एच एन मन्डोरिया, सीडीओ आर एस रावत, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी, बायफ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रविराज जादव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दीपक मुरारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्योगपति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story