शौर्य दिवस पर जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित
हल्द्वानी, 26 जुलाई (हि.स.)। शौर्य दिवस पर शुक्रवार की सुबह आयोजित जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ में मेघा, राजेंद्र, प्रकाश और अनु भट्ट ने पहला स्थान हासिल किया। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सर्किट हाउस से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार तक सुबह सीनियर पुरुष और महिला वर्ग की दौड़ हुई। इसकी शुरुआत प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी ने हरी झंडी दिखाकर की। इसमें ओपन पुरुष वर्ग में प्रकाश भट्ट पहले, रोहित कुमार दूसरे ,सागर राम तीसरे, लोकेश चैथे और पुष्कर चंद पांचवे, प्रिंस आर्य छठे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अनु भट्ट पहले, खुशी बिष्ट दूसरे, खुशी सक्सेना तीसरे, नीतू आर्या चैथे, कनिका पांचवे, हिमानी आर्य छठे स्थान पर रहीं। अंडर -16 बालिका वर्ग में मेघा ने पहला, रुचि अधिकारी ने दूसरा, निशा ने तीसरा , दीपा ने चैथा, कमला ने पांचवा, हेमा ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में राजेंद्र रेकुनी पहले, मेहताब दूसरे, रविंद्र रेकुनी तीसरे, प्रवीण बिष्ट चैथे, जतिन बसेड़ा पांचवे, विकी छठे स्थान पर रहे। विजेताओ को अंत में पुरस्कृत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।